लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको उद्यान क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है।
मौके-ए-वारदात का हाल देखने से साफ लग रहा है कि उसे चार गोली मारी गई है। जिसमें एक उसके सिर पर और तीन सीने में लगी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एल्डिको कॉलोनी में रहने वाली मार्टिया गुप्ता आईएएस की तैयारी कर रही थी। उसके पिता हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते हैं। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह मार्टिया के कमरे से गोली चलने की आवाज आई।
परिजन भागकर कमरे में पहुंचे तो मार्टिया कमरे में घायल पड़ी हुई थी। उसके सिर और सीने में चार गोली लगी थी। आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को सुसाइड बता रही है।