कानपुर में अंतरराज्यीय एटीएम हैकर गैंग पकड़ाया

Update: 2017-11-11 01:43 GMT
कानपुर में कर्नलगंज पुलिस के हाथों बिहार का एक अंतरराज्यीय एटीएम हैकर गैंग पकड़ाया है. गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा.
मूलरूप से बिहार के नवादा जिला निवासी सुधाकर कुमार, गया निवासी धीरज व गया निवासी मोहित को मुखबिर की सटीक सूचना पर कर्नलगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. ये तीनों भागने की फिराक में थे. वहीं इनका गैंग लीडर गया निवासी बृजेश कुमार भागने में सफल रहा.
आठ नवंबर को रसीदा बेगम नाम की महिला के साथ उन्होंने पर्स लूट की थी. उसके एटीएम से करीब 40 हजार रुपये भी निकल लिए थे. वहीं नौबस्ता में एक महिला के साथ चेन लूट की थी. पुलिस के मुताबिक इनके पास इन दो लूटों की घटनाओं में लूटा हुआ माल समेत दो मोबाइल व 1400 रुपये बरामद हुए.
कर्नलगंज सीओ राजेश पाण्डेय ने बताया कि इन तीनों को गिरफ्त में लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. बेहद सामान्य परिवार से होने के बाद भी इनके पास लग्जरी कारें होने की जानकारी मिली है. पुलिस इस पूरे गैंग की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कई अन्य घटनाओं के खुलासे भी हो सकते है.

Similar News