अमेठी में कोहरे के कारण स्कूल वैन और जीप में टक्कर

Update: 2017-11-09 06:07 GMT

अमेठी - ठंड की दस्तक होते ही कोहरा भी उत्तर भारत को अपनी चपेट में लेने लगा है। कोहरे की वजह से कई जगहों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। गुरुवार को गौरीगंज के पैगा गांव के पास हाईवे पर स्कूल वैन व जीप की आपस में टक्कर हो गई। हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से दोनों ही गाड़ियों के ड्राइवर एक दूसरे को नहीं देख सके और यह हादसा हो गया।

पुलिस को इस बारे में तुरंत सूचित किया गया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन अमेठी के बचपन स्कूल की थी।

Similar News