प्रद्युम्न हत्याकांड में आया नया मोड़, CBI ने 11वीं के छात्र को किया गिरफ्तार

Update: 2017-11-08 05:57 GMT
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को निर्ममता से की गई सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या मामले में एक नया मोड़ आया है। इस घटना में सबसे पहले स्कूल के बस कंडक्टर को आरोपी बनाया गया था और अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
अब सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान रायन स्कूल के ही एक 11वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि सीबीआई इस छात्र से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं सूत्रों से म‌िल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई छात्र को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर पूछताछ के ल‌िए उसकी र‌िमांड मांग सकती है। सीबीआई आज सुबह 11 बजे इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी।
सूत्रों का कहना है क‌ि आरोपी छात्र स्कूल में चाकू लेकर आता था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है क‌ि वो प्रद्युम्न के साथ जबरदस्ती करने की कोश‌िश कर रहा था और जब उसने व‌िरोध क‌िया तो आरोपी ने उसका कत्ल कर द‌िया। 
वहीं प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा है कि उनका शक सही न‌िकला, उन्होंने कहा था क‌ि इस हत्या में कंडक्टर नहीं कोई और है। उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा है कि वो उनके बेटे के हत्यारों तक जरूर पहुंचेगी।
हिरासत में लिए गए छात्र के पिता का कहना है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। सीबीआई पहले ही मेरे बेटे से 4-5 बार पूछताछ कर चुकी है।
यही नहीं गुरुग्राम पुलिस भी जांच के दौरान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज करा चुकी है। उनका कहना है कि उनके बेटे ने ही स्कूल के माली को टॉयलेट के पास सबसे पहले देखा था। 
छात्र के पिता का दावा है कि सीबीआई ने उनके बेटे को हिरासत में लेने में जल्दबाजी की। बता दें कि 8 सितंबर की सुबह दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की लाश स्कूल के ही टॉयलेट में खून से लथपथ पायी गई थी। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई।

Similar News