इटावा में जहर खाने से मां, बाप और बेटे की मौत

Update: 2017-11-07 11:25 GMT
इटावा - इटावा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार की जहर खाने से मौत का मामला सामने आया है। भरथना के सहजपुर में माता-पिता व पुत्र की जहरीला पदार्थ खाने से खेतों पर ही मौत हो गई।
मृतकों में 75 वर्षीय पिता छोटे लाल पाल, 70 साल की मां रामबती व पुत्र राजू पाल शामिल हैं। आसपास के लोगों ने जब उनके शव देखे तो पुलिस को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, एसएसपी वैभव कृष्ण भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि वह आत्महत्या और हत्या दोनों की कोण से मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल इतनी जल्दी इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।

Similar News