औरैया जिले में हाई टेंशन लाइन टूटकर गिरने से खेत में पानी लगा रहे दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश भड़क उठा है.
जानकारी के मुताबिक मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के परसादपुरवा गांव का है, जहां के रहने वाले किसान संजय कुमार और विपिन कुमार चचेरे भाई हैं. रोज की तरह खेतों में पानी लगा रहे थे कि अचानक ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन टूटकर गिर पड़ी, जिससे दोनों चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी है.
दोनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हादसे के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही बतायी है. लोगों का आरोप है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार काफी दिनों से झूल रहे थे, जिसकी शिकायत बिजली विभाग से की गयी लेकिन किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया.