नशे में थे लड़के, मौत की सवारी बनी कार, डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार को रौंदा
लखनऊ के विभूतिखंड में कठौता से हैनीमैन की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई। एक बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी और पलटा खाते हुए सड़क के दूसरी तरफ से जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया। कार की चपेट में आए बाइक सवार वास्तुखंड निवासी श्यामू सरन निगम (45) की मौत हो गई जबकि साथ बैठा बच्चा मोंटू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार तीनों युवकों को भी गंभीर चोट आई है। चारों घायलों में से दो को ट्रामा तो दो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार उछलकर डिवाइडर के दूसरी तरफ पलटी
एसएसआई विनय सिंह ने बताया कि कार में बैठे युवक शराब के नशे में धुत थे और काफी तेज गति से वाहन दौड़ा रहे थे। हैनीमैन के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर में घुस गई। तेज झटके से कार उछलकर सड़क के दूसरी तरफ गिरी और पलट गई। सड़क के दूसरे हिस्से पर वास्तुखंड निवासी श्यामू सरन की बाइक भी कार की चपेट में आ गई। उनके साथ बच्चा मोंटू बैठा था। हादसे में श्यामू की मौत हो गई जबकि मोंटू बुरी तरह से घायल हो गया।
दो को किया ट्रॉमा रेफर
राहगीरों से सूचना पाकर आई पुलिस ने किसी तरह कार के भीतर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। तीनों की पहचान आजमगढ़ के बलैसा निवासी 23 वर्षीय शशांक सिंह और बहराइच के मोतीपुर मिहीपुरवा में रहने वाले आदित्य सिंह (20) व नरेंद्र तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस सभी घायलों को लोहिया अस्पताल ले गई जहां से शशांक और आदित्य को ट्रामा रेफर कर दिया गया।
एसएसआई ने बताया कि कार सवार युवकों की हालत गंभीर है। कोई कुछ भी बोलने या बता पाने की स्थिति में नहीं है। उनके मोबाइल फोन के जरिए परिवारीजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।