बक्शा थानाध्यक्ष ने दो अन्तर्जपदीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार !-जेपी यादव
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अन्तर जनपदीय अपराधियो के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन मे थानाध्यक्ष बक्शा अपराधियो कि तलाश मे मामूल थे की जरिए मुखवीर सूचना मिली दो व्यक्ति ग्राम चितौडी से दो चोरी की मोटर साईकिल से प्रतापगढ जा रहे है। इस सुचना पर थानाध्यक्ष बक्शा मय फोर्स के साथ बाबा परमहंस मंदिर के पास पुलिया ग्राम औका पहुचे तो कुछ देर बाद दो व्यक्ति दो मोटर साईकिल से आते हुए दिखाई दिये। मुखबीर के इशारे पर दोनो व्यक्तियो को पकड लिया गया पूछ- ताछ किया गया तो पहले व्यक्ति राजू यादव उर्फ राका s/o महेन्द्र यादव नि0ग्रा0 सोनपुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ जिसकी जमा तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस व मोटर साईकिल काली रंग की स्पलेन्डर बरामद हुआ। दुसरे व्यक्ति सचिन यादव s/oराजकुमार ग्रा0 वनवीरपुर थाना पट्टी प्रतापगढ जिसकी जमा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व मोटर साईकिल स्लेटी रंग सुपर स्पलेन्डर बरामद हुयी। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 1016/17 धारा 411/414 ipc व मु0अ0स0 1017/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 1018/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-
1- राजू यादव उर्फ राका s/o महेन्द्र यादव ग्रा0 सोनपुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ
2- सचिन यादव s/o राजकुमार यादव ग्रा0 वनवीरपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापग
बरामदगी का विवरण-
1.02 अदद कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2- एक अदद मो0 सा0 UP62AJ2099 हिरो स्पलेन्डर प्रो काला रंग ।
3- एक अदद मो0 सा0 UP62AF4568 हिरो सुपर स्पलेन्डर स्लेटी रंग ।
4- एक अदद मो0 सा0 UP72 S 0719 हिरो होण्डा सीडी डिलक्स लाल रंग ।
5- एक अदद मो0 सा0 UP62AQ2602 हिरो स्पलेन्डर प्रो काला रंग ।
गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यो के नाम-
1- उ0नि0 श्री शिवशंकर सिंह थानाध्यक्ष बक्शा जौनपुर ।
2- उ0नि0 श्री अफरोज आलम थाना बक्शा जौनपुर ।
4- का0 राकेश जायसवाल ।
5- का0 पप्पू कुमार ।
6- का0 संजय यादव ।