सीतापुर- बिसवां इलाके में शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है, वह 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है।
पुलिस का कहना है कि बहराइच जनपद में एक व्यापारी से लूटपाट करके इस अपराधी ने उसे गोली मार दी थी। उसी मामले में इस अपराधी गोविंद पर इनाम बहराइच जनपद से घोषित हुआ था। घायल इनामी बदमाश गोविंद तंबौर थाना क्षेत्र के डेयरी डीह गांव का रहने वाला है। इस पर राहजनी और चोरी सहित अन्य वारदातों के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
घायल बदमाश गोविंद बहराइच, हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में कई बड़ी वारदातें कर चुका है। तंबौर थाने का यह हिस्ट्रीशीटर कई बार जेल जा चुका है। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया है कि पैर में लगी गोली से वह घायल हुआ है। बीती देर रात करीब एक बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोविंद के कुछ साथी भागने में सफल रहे हैं। इलाज होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। फिलहाल घायल बदमाश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।