पुलिस लाइन में घुसकर बदमाशों ने गर्भवती महिला पर किया हमला

Update: 2017-11-05 11:28 GMT
गोरखपुर पुलिस लाइन की सुरक्षा में शातिर बदमाशों ने सेंध लगाया है. दरअसल चोरी की नीयत से पुलिस लाइन परिसर में घुसे बदमाशों ने गर्भवती महिला से चेन लूटने का दुस्साहस किया है. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को धक्का देकर गिराया है.
वहीं घायल महिला के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गये हैं. जबकि घायल गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर बात ये है कि पुलिस लाइन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी है.
मामला कैंट थाना के पुलिस लाइन परिसर का है. जहां पुलिस लाइन परिसर में शनिवार देर रात चार बदमाश चोरी की नीयत से दाखिल हुये थे. इस दौरान मकान नंबर N /117 के सिपाही की गर्भवती बहू रिया शौचालय जाने के लिए उठी थी. ऐसे में बदमाशों ने महिला से चेन लूटने की कोशिश की है.
वहीं विरोध करने पर महिला को धक्का देकर गिराया है. जबकि पकड़े जाने के डर से बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गये हैं. फिलहाल पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों का परिवार घटना से डरा हुआ है. हालांकि मामला पुलिस लाइन परिसर से जुड़ा है ऐसे में कोई भी पुलिसकर्मी घटना के बारे में खुलकर नहीं बोल रहे है.

Similar News