देवरिया - देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रामपुर हिरामन गांव में बुधवार को भूमि विवाद में अवकाश प्राप्त एक शिक्षक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।
गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक 65 वर्षीय अब्दुल मजीद और गांव के किताबुद्दीन से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। अब्दुल मजीद घर पर बैठे थे। तभी किताबुद्दीन परिवार के पांच लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर पहुंचा और गाली देते हुए मजीद पर टूट पड़े। उन्हें तब तक पीटते रहे जब उनकी मौत नहीं हो गई। हत्या करने के बाद सभी फरार हो गए। घटना के समय मृतक के घर कोई पुरुष मौजूद नहीं था।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।