'खूनी खेल': प्रेमी के दिल में जगी नफरत की आग, एक झटके में 2 परिवारों की खुशियां तमाम

Update: 2017-10-31 16:13 GMT

दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहे थे लेकिन प्रेमिका के पिता को शादी से एेतराज था। बात इतनी बढ़ गई कि प्रेमी के दिल में जगी नफरत ने एक झटके में सब कुछ खत्म कर दिया। अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर राहुल ने आकांक्षा के पिता को गोली मार दी इसके बाद की कहानी जानकर हर कोई सन्न रह गया। मामला यूपी के इटावा जिले का है। इटावा बकेवर थाना के कस्बा लखना के मोहल्ला पुरावली दरवाजा निवासी रिटायर्ड फौजी नरेंद्र सिंह चौहान की लखना में स्टेट बैंक शाखा के पास बीज भंडार व सराफा की दुकान है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपनी दुकान के पास खड़े थे। टॉकीज के पास इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय राहुल चौहान अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर वहां पहुंचा। उसने सीधे नरेंद्र सिंह चौहान को सीने में गोली मार दी। वह गिर पड़े। आसपास के लोग दौड़ तो हमलावर अपने स्कूटर से भाग निकला। उसके सिर पर जैसे खून सवार था।  

युवक सीधा पुरावली दरवाजा मोहल्ले में स्थित रिटायर्ड फौजी के घर पहुंचा। स्कूटर को उनके घर के आगे खड़ा करके घर में घुस गया। मुख्य द्वार बंद कर आंगन में पहुंच गया। आंगन में नरेन्द्र सिंह की पुत्री 26 वर्षीय आकांक्षा चौहान हाथ धो रही थी। युवक ने आकांक्षा के सिर में गोली मार दी। जिससे घायल होकर गिर पड़ी। घर में मौजूद युवती की मां कृष्णा देवी बचाने आईं तो युवक में रिवाल्वर की बट से उनके माथे पर मारा। जिससे उनको भी चोट आई। उसके बाद राहुल ने नरेंद्र सिंह के घर के आंगन में ही गर्दन से रिवाल्वर को लगाकर खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

व्यापारी नरेंद्र सिंह को गोली लगने की जानकारी मिलते ही एसओ बकेवर आलोक राय, लखना चौकी इंचार्ज सुनील गौतम मौके पर पहुंचे। इसी बीच पुलिस को उनके घर में चली गोली की जानकारी मिली। पुलिस तत्काल रिटायर्ड फौजी के घर पहुंची। पिता एवं पुत्री को जिला अस्पताल भेजा जहां हालत गंभीर होने के कारण पिता-पुत्री को डॉ. मनोज यादव के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। युवती की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण अस्पताल ने भर्ती नहीं किया और उसे को सैफई मिनी पीजीआई रेफर किया गया। जहां उसकी अस्पताल में पहुंचकर मौत हो गई। पिता का इलाज अभी सैफई मिनी पीजीआई में चल रहा है। 

एसएसपी इटावा वैभव कृष्ण ,एएसपी जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ भरथना विकास जायसवाल, एसडीएम भरथना हेम सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी व एएसपी ने घर में मौजूद नरेंद्र सिंह की पत्नी कृष्णा देवी से घटना के बारे में पूछताछ की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए। दिन दहाड़े व्यापारी को बाजार में गोली मारने की घटना पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भरथना, लवेदी के थानाध्यक्ष जे पी पाल अनिल यादव को फोर्स के साथ बुलाया गया था।

Similar News