चंदवक में घर में घुसकर रेप के प्रयास का मामला,सपा कार्यकर्ताओं ने SP आवास का किया घेराव

Update: 2017-09-03 12:17 GMT
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने युवाओं के साथ चंदवक में पीड़ित लड़की के साथ हुयी घटना के  न्याय दिलाने के लिए सभी युवा साथी कचहरी में एकत्रित हुए और एक ज्ञापन डीएम और एस पी को दिया । भारी संख्या मे लोग पहुँच कर जिलाधिकारी और पुलीस अधीक्षक कार्यालय पर घेराव कर लिया। न्याय करने की माँग करने लगे। उसके बाद पुलीस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने 11 लोगो को अपने कार्यालय मे बुलाया जिसमे मुख्यरुप से सर्वश्री यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव ,अभिषेक यादव ,युवजन सभा अध्यक्ष अमित यादव ,विकास यादव नईगंज,विकास यादव विदुलि,राजन यादव ,लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ,यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष निझामुदिन,कमलेश यादव राय साहब ,जय प्रकाश ,सचिन यादव मामले के प्रकरण को बताया फ़िर पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया एक टीम बना कर पुरे मामले को तुरंत निपटाने के लिए बोले। और कहे की पीडिता को लाईये हम स्वयं अपनी देखरेख में  मेडिकल करवा कर बयान दर्ज करवाऊंगा।
और पास्को एक्ट लगेगा। इसके बाद समाजवादी युवाओं ने अपने आंदोलन इस आश्वाशन के साथ ख़त्म किये की शाम तक यदि FIR में धाराएं नहीं बढ़ाई जाती तो उग्र आंदोलन होगा।
जिले के तीन यूथ संगठनों के लोग साथ देखने को मिले वही छात्र सभा के अध्यक्ष के अतुल सिंह ,युवा लकी यादव ,आरबी यादव पीडिता को लेकर एक अपनी अलग समूह के साथ पहुँचे।और मामले को बताया शैलेंश पांडेय ने कहा जल्द से जल्द मामले को निपटाया जायेगा। पीडिता को महिला पुलिस के साथ मेडिकल के लिये भेज दिया। युवजन सभा के समेत अन्य संगठनो के लोग रोड पर उत्तर आये।उक्त अवसर  पर अमित यादव,विकास यादव नईगंज,विकास यादव बिदुली ,विकास यादव जलालपुर ,डॉ. अमित यादव ,राहुल यादव, सचिन यादव,कुंदन यादव, सत्यजीत यादव,प्रतीक यादवप्रियम,यादव,ऋषिचंद यादव,अमित यादव सन्नि,शैलेंश यादव,राहुल यादव जफराबाद ,राहुल यादव,पंकज यादव डेविड,आकाश यादव तहलका,राम सिंगार यादव , विक्रम यादव हजोशी , इस मौके पर यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह यादव, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार यादव, विकास यादव, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमित यादव , सछास के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेश कुमार यादव राजन, नन्दलाल यादव, श्रवण जायसवाल, अमित यादव, विक्रम  ,लाल प्रताप यादव, धर्मेन्द्र मिश्रा, राहुल यादव, विजय यादव, ऋषि यादव, गुलाब यादव, सुशील यादव, अनिल यादव, भाजपा नेता डा. मितेन्द्र यादव, सुजीत श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर, फिरोज अहमद, प्रदीप सोनकर, सुरेश मौर्य, राजीव यादव, मनीष यादव, लक्ष्मीकांत, आकाश, रानी यादव, जय प्रकाश प्रिंसू, विकास यादव, रजनीश, शिवम, कमलेश, अभिषेक, धर्मेन्द्र यादव, कुंदन, मनीष सहित  के अलावा तमाम पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो लोग समेत  तमाम लोग मौजूद रहे।

Similar News