कानपुर : बिठूर में आयोजित आरएसएस की बैठक के चौथे दिन संघ प्रमुख से मिलने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव कानपुर पहुंचे। शाम 5.30 से रात आठ बजे तक चली मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद यूपी में बीजेपी कैंडिडेट के लिए मोहन भागवत सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
बढ़ रहा है दबाव : बीजेपी पर सीएम कैंडिडेट घोषित करने का दबाव अब बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की ओर से भी गुरुवार को शीला दीक्षित का नाम पेश किए जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी भी अपना कैंडिडेट घोषित करेगी। संघ प्रमुख और राम माधव की मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बात को इससे भी बल मिल रहा है कि गोरखपुर में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में व्यस्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी बयान दे रहे हैं कि प्रदेश में योगी से बड़ा नेता कोई नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद यूपी में बीजेपी कैंडिडेट के लिए मोहन भागवत सांसद योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।
बढ़ रहा है दबाव : बीजेपी पर सीएम कैंडिडेट घोषित करने का दबाव अब बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की ओर से भी गुरुवार को शीला दीक्षित का नाम पेश किए जाने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बीजेपी भी अपना कैंडिडेट घोषित करेगी। संघ प्रमुख और राम माधव की मुलाकात को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बात को इससे भी बल मिल रहा है कि गोरखपुर में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में व्यस्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी बयान दे रहे हैं कि प्रदेश में योगी से बड़ा नेता कोई नहीं है।