नेताजी की चेतावनी, बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुंडई व दबंगई

Update: 2016-07-10 04:10 GMT
सपा ने अपने सभी एमएलसी को विधानसभा की एक-एक हारी हुई सीट जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को विधान परिषद सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में इस संबंध में दिशा-निर्देश दे दिए गए।

सपा सुप्रीमो मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एमएलसी व पंचायत अध्यक्षों समेत पार्टी नेताओं को आचरण व छवि को लेकर सतर्क रहने की नसीहत दी। कहा कि किसी भी नेता, विधायक या कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गुंडई व दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधानसभा चुनाव-2017 की तैयारी के लिए मुलायम सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में विधान परिषद सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। इसमें तय हुआ कि हर एमएलसी अपनी पसंद से एक-एक ऐसी सीट चुनेगा जहां 2012 में पार्टी हारी थी। एमएलसी को इस सीट पर काम करना है और पार्टी प्रत्याशी को जिताना है।

बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्यों के बीच स्लिप बांट दी गई जिस पर उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र का नाम देना है जिसकी वह जिम्मेदारी लेना चाहते हैं। संबंधित एमएलसी को अपना क्षेत्र चुनने के साथ ही वहां ज्यादा वक्त देना होगा और विकास के काम कराने होंगे।

जिन विधान परिषद सदस्यों को मंडल प्रभारी बनाया गया है, उन्हें अपनी गोपनीय रिपोर्ट देनी है। इसके लिए उन्हें शीघ्र ही मंडल के सभी जिलों में जाने को कहा गया है।




'शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी'




मुलायम ने कहा, स्थानीय निकाय क्षेत्र के एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी के कारण ही चुनाव जीते हैं। उन्हें अब निजी काम छोड़कर पार्टी के काम में जुटना है। 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। निजी छवि और आचरण पर ध्यान देना होगा। गुंडई, दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

छवि को लेकर किसी के खिलाफ शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई होगी। कहा कि विरोधी दल बड़े सक्रिय हैं इसलिए सभी को सतर्कता और बेहतर आचरण के साथ जनता के बीच जाना है। उन्होंने अखिलेश सरकार की तारीफ की। कहा कि प्रदेश सरकार ने बहुत काम किए हैं। जनता को इनकी जानकारी होनी चाहिए।

विजय बहादुर को जिताया, वह कब्जे करने लगा
सपा मुखिया ने लखनऊ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर के खिलाफ पार्टी से निष्कासन कार्रवाई को सही ठहराया। कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में विजय बहादुर की पत्नी को टिकट देने का विरोध था। इसके बावजूद हमने उन्हें टिकट दिया, चुनाव जितवाया और वह जमीनों पर कब्जा करने लगे। उन्होंने नाम लिए बिना सीतापुर के विधायक रामपाल यादव के आचरण का भी जिक्र किया।





बंद कमरों से बाहर निकलें, जनता के काम करें


मुलायम ने विधान परिषद सदस्यों को 2017 की चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। कहा, चुनाव जीतना है तो बंद कमरों से बाहर निकलिए, जनता की समस्याओं से जुड़िए। विधायकों और प्रत्याशियों पर नजर रखिए। हमे मालूम है कि कौन लोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं कौन नहीं?

मीडया को न दें कोई जानकारी
सपा मुखिया ने एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे बैठक के संबंध में मीडिया से कोई बात न करें। इस बाबत पार्टी की ओर से अधिकृत विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इस निर्देश के बाद विधान परिषद सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष मीडिया को जानकारी देने से बचते रहे।

विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, काम के मामले में समाजवादी सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। सरकार के काम जनता को बताएं। जनता तुलना करेगी कि किसने क्या किया?

यदि हम जनता को अपना काम बताने में सफल रहे तो सरकार बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। सपा विकास के एजेंडे पर जनता के बीच जाएगी। विरोधी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे दुष्प्रचार में लगे हैं।




Similar News