लखनऊ : सपा नेता विजय बहादुर यादव के चिनहट में जमीन पर कब्जे को लेकर उपद्रव की घटना के बाद अब एक अन्य सपा नेता का नाम पार्किंग को लेकर मारपीट के मामले में सामने आया है। इंदिरानगर थाने में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में सपा नेता फाकिर सिद्दीकी के खिलाफ उनके पड़ोसी की ओर से मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसओ इंदिरानगर नोवेंद्र सिंह सिरोही के मुताबिक इंसाफनगर पानीगांव निवासी फाकिर सिद्दीकी के घर के पास सैय्यद अफजाल अहमद का मकान है। शुक्रवार रात फाकिर सिद्दीकी का वाहन अफजाल के घर के बाहर खड़ा था। वाहनों के खड़े होने से निकलने का रास्ता न मिलने की बात को लेकर अफजाल का फाकिर से विवाद हो गया था। अफजाल का आरोप है कि वाहन खड़ा करने का विरोध करने पर फाकिर सिद्दीकी व उनके भतीजे शानू ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। बीचबचाव करने पर उनकी वृद्ध मां को धक्का देकर गिरा दिया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसओ के मुताबिक फाकिर सिद्दीकी व शानू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।