मुझे 'दलाल' कह सकते हैं, लेकिन सत्ता दिलाना मेरा टैलेंट है

Update: 2016-07-03 13:00 GMT
लखनऊ.राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ने एक टीवी इंटरव्‍यू में खुद को दलाल बताया है। उन्‍होंने कहा है कि उन्‍होंने कभी सत्‍ता के शीर्ष पर पहुंचने की इच्‍छा नहीं जताई है। हालांकि, वह सत्ता दिलाने की भूमिका को लेकर हमेशा तैयार रहे और ये उनका कौशल है।

संबंधों और सत्‍ता को देता हूं इम्‍पॉरटेंस...




- एबीपी न्‍यूज को दिए टीवी इंटरव्‍यू में सपा में उनकी वापसी पर मुलायम कुनबे में कलह और आजम खान की नाराजगी पर उन्‍होंने कहा कि वह इन सब परेशानियों से अपने कौशल के जरिए निपट लेंगे।
- वहीं, पॉलिटिक्‍स में मीडिएटर की भूमिका निभाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''आप सीधे शब्दों में मुझे बिचौलिया या फिर दलाल भी कह सकते हैं, लेकिन मैंने कभी सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने की इच्छा नहीं जताई। मैं संबंधों और सत्ता को सबसे ज्‍यादा इम्‍पॉरटेंस देता हूं।''


आरएसएस की वजह से मिली मोदी जी को सत्‍ता


- अमर सिंह ने आगे कहा, ''आरएसएस से संबंध की वजह से ही मोदी जी को सत्ता मिली, इसलिए मैं संबंधों को सबसे ऊपर मानता हूं। इसके जरिए सत्ता तक पहुंचा जा सकता है।''
- ''बदलाव के लिए सत्ता जरूरी है, इसलिए मैं सबंध के बाद उसी को महत्व देता हूं।''


अंबानी ब्रदर्स पर भी अमर ने किया कमेंट


- अंबानी ब्रदर्स में फूट पर अनिल अंबानी का पक्ष लेने के बारे में सिंह ने कहा, ''मैं संबंधों को प्रियॉरटी देता हूं। मेरे संबंध धीरूभाई से थे।''
- ''इस प्रॉसेस से मैंने यह सीख ली है कि कभी भी फैमिली मैटर्स में नहीं पड़ना चाहिए। परिवार आखिर एक हो जाता है और बाहर का व्यक्ति बाहर का ही होता है।''
- ''मैंने अपनी इस गलती के लिए पब्लिकली माफी भी मांगी है। मैंने यह सीख ली है कि चाहे मुलायम सिंह जी के परिवार का झगड़ा हो या अंबानी का, मैं फैमिली के बीच में नहीं पड़ूंगा।''


अमिताभ बच्‍चन हैं मेरे दोस्‍त


- वहीं, एक्टर अमिताभ बच्चन से संबंधों में आई दूरी पर अमर सिंह ने कहा, ''वो मेरे मित्र हैं और उन्होंने खुद इसका पब्लिकली अनाउंसमेंट किया है कि मैं उनकी फैमिली का मेंबर हूं।''
- मायावती के सवाल पर कहा, 'मैं उनके बारे में क्या कहूं? मेरे बेटे अखिलेश यादव ने कहा है कि वह उनकी बुआ हैं। अब बेटे की बुआ के बारे में कुछ नहीं कह सकता।'

Similar News