8 की स्पेलिंग भी न लिख सके 27 टॉपर

Update: 2016-06-28 15:02 GMT
लखनऊ. बिहार शिक्षा घोटाले की तर्ज पर यूपी पॉलिटेक्निक एग्‍जाम में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। हाल ही में जारी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के 28 संदि‍ग्‍ध मेधावियों का रि‍जल्‍ट कैंसि‍ल कर दिया गया है। इनमें से 27 टॉपर थे जबकि‍ एक का रैंक 440 था। इन सभी से जांच टीम ने मंगलवार को 8 की स्‍पेलिंंग लि‍खने जैसे साधारण प्रश्‍न पूछा, लेकि‍न एक ने भी इसका सही जवाब नहीं दि‍या।

कैंडि‍डेट्स ने ये दि‍या जवाब...


सवाल: सेंटर का नाम क्‍या है?


जवाब: नहीं मालूम।


सवाल: अनुक्रमांक लि‍खकर दि‍खाइए।
जवाब: आधा अधूरा लि‍खा गया, कुछ ने नहीं लि‍खा और कुछ ने पूरा गलत लि‍खा।


सवाल: 8 की स्‍पेलिंग क्‍या है?
जवाब: ate, eity, eat, कुछ नहीं लि‍ख सके।


सवाल: 70 की स्‍पेलिंग क्‍या है? लि‍खकर दि‍खाइए।
जवाब: cwnty, बाकी नहीं लि‍ख सके।


सवाल: बुद्धं शरणं लि‍खकर दि‍खाइए।
जवाब: कि‍सी ने ब लि‍खकर तो कि‍सी ने बुधम लि‍खकर छोड़ दि‍या।





कब हुई थी परीक्षा कि‍तने स्‍टूडेंट हुए पास
- 11 जनवरी से 16 फ़रवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए।
- 1 मई को यूपी के 1172 सेंटरों पर दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा 1 लाख 22 हज़ार सीटों के लिए हुई। - परीक्षा के लिए 5 लाख 31 हजार 131 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 4 लाख 70 हज़ार कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी।
- 10 जून को रिजल्ट जारी हुआ और 3 लाख 50 हज़ार 71 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की।
- इसके बाद काउंसि‍लिंग और डॉक्‍यूमेंट वेरीफि‍केशन के बाद 1 लाख 22 हज़ार सीटों पर एडमि‍शन होना था।



अधि‍कारि‍यों को मि‍ली धांधली की सूचना
- बोर्ड के अधिकारियों को सूचना मिली कि राजधानी के बुद्धं शरणम् इंटर कॉलेज के कमरा नंबर 23 में स्टूडेंट्स ने नक़ल की है।
- इसकी जांच के लि‍ए 11 जून को 4 सदस्यीय कमिटी बनाई। इसमें ज्‍वाइंट डायरेक्टर मनोज कुमार, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल अशरफ अली, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ के कंप्यूटर सहायकों के अध्यक्ष अशोक कुशवाहा और बोर्ड के उपसचिव महेश यादव शामिल रहे।
- इसके बाद उस सेंटर के कमरा नंबर 23 के 28 संदिग्ध कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट का मिलान किया गया और इन सबके लिए एक प्रश्नोत्तरी बनाई गई।
- जांच टीम के सामने आए संदिग्ध स्टूडेंट्स में से कोई भी जांच में खरा नहीं उतर पाया।




नकलचियों में 3 लड़कियां भी शामिल, टॉप टेन के 6 टॉपर्स हुए डीबार
- सचिव एफआर खान ने बताया कि परीक्षा से डीबार किए गए 28 में से 6 कैंडिडेट्स टॉप टेन में शामिल थे।
- इनमें शामिल मेधावियों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं।
- इनमें पारुल यादव रैंक 9, अमृता रैंक 11 और कनकलता रैंक 39 भी शामिल थीं।
- इन सबका रिजल्ट कैंसि‍ल कर दिया गया है।



क्‍या हुआ एक्‍शन
- सेंटर बुद्धं शरणम् इंटर कॉलेज को ब्लैकलिस्ट किया गया।
- प्रिंसिपल पारस सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
- 28 स्टूडेंट्स का रिजल्ट कैंसि‍ल कर दि‍या गया। जांच जारी है।




क्‍या कहते हैं अधि‍कारी

- यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के सचिव एफआर खान ने बताया कि 10 जून को पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया था।

- रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका पर ज्‍वाइंट डायरेक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में 4 मेंबर की एक कमिटी को जांच करने को कहा था।

- सभी कैंडिडेट्स के एक ही सेंटर बुद्धं शरणं इंटर कॉलेज में एग्जाम देने की बात सामने आई है।
- कैंडिडेट की ओएमआर शीट एक ही हैंडराइटिंग से भरी पाई गई थी।



इससे पहले पीसीएस परीक्षा में गड़बड़ी आई थी सामने
- इससे पहले यूपी पीसीएस परीक्षा में भी यादवों के ज्यादा सिलेक्शन की बात सामने आई थी।
- उस मामले में तत्कालीन यूपीपीएससी चेयरमैन अनिल यादव की कुर्सी चली गई थी।




ये हैं पॉलिटेक्निक परीक्षा के दागी, इनमें 3 लड़कियां भी शामि‍ल हैं...























































































































रैंककैंडिडेट
3अभिषेक कुमार बिंद
5अंकित वर्मा
7महेंद्र सिंह यादव
8अभुति राय
9पारुल यादव
10हरिनंद यादव
11अमृता
12कल्पनाथ यादव
15नैयर समदानी
16संदीप मौर्य
19सत्येन्द्र यादव
21यश वंद यादव
24विवेक सिंह यादव
25अभिषेक यादव
26ऋतुराज यादव
27शाहूवाल खान
29विशाल यादव
30जितेश कुमार राय
32अजय यादव
37आयुष सिंह
38शुभम गुप्ता
39कनकलता
45देवेन्द्र यादव
47सहजर रजा
52विपुल सिंह यादव
88पंकज यादव
440प्रदीप कुशवाहा


Similar News