बिहार के वरिष्ठ पत्रकार को मिली धमकी- 'मुंगेर आते ही जान से मार दिये जाओगे'

Update: 2016-06-18 16:11 GMT
बिहार में एक बार फिर से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है. जाने-माने पत्रकार और राजनैतिक विश्लेषक, चिंतक दिनेश सिंह को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी यह कहकर मिली कि मुंगेर पहुंचते ही उन्हें जान से मार दिया जायेगा.

दिनेश को ये धमकी मोबाइल नंबर 9504376600 से मिली. दिनेश सिंह को धमकी मिलने की खबर से राजनैतिक गलियारे और पत्रकारिता जगत में हंगामा मच गया है. विभिन्न पत्रकार संगठनों ने बिहार के सीएम और डीजीपी से धमकी देने वाले को अविलंब अरेस्ट करने की मांग की है.

दिनेश सिंह बिहार से प्रकाशित दैनिक हिन्दुस्तान पटना से जुड़े सीनियर पत्रकार रहे है. दिनेश सिंह ने बताया कि उन्हें यह धमकी उनके एफबी पोस्ट कैसे-कैसे मजर सामने आने लगे हैं शीर्षक से पोस्ट के बाद मिली है. जिसमें उन्होंने लोभ और साजिश के जरिए लड़कियों को फंसा कर शादी होने का खुलासा किया था.

Similar News