पुलिस कार्रवाई नहीं सिर्फ निरीक्षण करने जवाहर बाग गई थी, अब तक 22 की मौत : डीजीपी

Update: 2016-06-03 08:34 GMT



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख जावीद अहमद मथुरा में कल की हिंसक घटना से काफी आहत हैं। आज प्रमुख सहित गृह देवाशीष पांडा के साथ मथुरा पहुंचे जावीद अहमद के तेवर काफी तल्ख थे।



डीजीपी जावीद अहमद ने एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी तथा प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा के साथ घटनास्थल के साथ ही अन्य जगहों का जायजा लिया। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, अपर महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी तथा प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने मथुरा पुलिस लाइन में सभी शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी व श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाने का इशारा भी किया।



पुलिस सिर्फ निरीक्षण करने गई थी



मथुरा बवाल पर डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि कल वहां पुलिस कार्रवाई करने नहीं सिर्फ निरीक्षण करने गई थी। उन्होंने बताया कि कल की घटना के दौरान पुलिस केवल निरीक्षण के लिए गई थी। निरीक्षण के बाद किसी भी कार्रवाई की योजना दो-तीन दिन बाद की थी। पुलिस आपरेशन के लिए जवाहरबाग नहीं गई थी। उसका उद्देश्य कथित सत्याग्रहियों की रेकी करना था। तभी सत्याग्रहियों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने कल की घटना में 22 लोगों के मरने की पुष्टि की, जिनमें 11 की मौत जलकर हुई है। डीजीपी के साथ प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा और एडीजी सुरक्षा दलजीत चौधरी भी थे।



सारा ध्यान सिर्फ राम वृक्ष की गिरफ्तारी पर



पुलिस के मुखिया डीजीपी जावेद अहमद ने रामवृक्ष यादव के बारे में कहा कि इस पूरी वारदात के पीछे का मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव अगर जिंदा होगा तो जरुर पकड़ा जाएगा। डीजीपी ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्क से बरामद सभी असलहों की जांच की जा रही है। अब पुलिस का सारा ध्यान सिर्फ राम वृक्ष की गिरफ्तारी पर है।

Similar News