लखनऊ। रात साढ़े 12 बजे गौवंश से भरा एक ट्रक फीरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव नगर के निकट नाले में पलट गया। इस ट्रक में 23 गाय भरी थी। नाले में पलटने के बाद 11 गाय की मौत हो गई। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर जनता ने कोबरा पुलिस की पिटाई कर दी। इसके बाद में पुलिस फोर्स पहुंचा तो भीड़ ने पथराव कर उसे खदेड़ दिया। गुस्साई भीड़ ने दो पेट्रोल कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं फिर ट्रक में भी आग लगा दी। बवाल की आशंका पर कई थानों का फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब जाकर भीड़ को खदेड़कर मामले को संभाला जा सका। इस मामले में पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान, आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। इस संबंध में एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी का कहना है कि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए उनसे अभद्रता की है। इसमें पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।