कांग्रेस के MLA बोले- 'कलेक्टर सुंदर हैं, हीरोइन हैं...लेकिन काम नहीं करतीं

Update: 2016-05-29 06:03 GMT
रायपुर: "कलेक्टर सुंदर हैं, हिरोइन हैं, किसी की सुनतीं नहीं, बस अपने मन की करती हैं।" यह टिप्पणी की है छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक ने अपने जिले की महिला कलेक्टर पर। सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत ने सरगुजा कलेक्टर के बारे में कहा कि वह हिरोइन हैं लेकिन काम नहीं करतीं। इस बयान से नाराज कुछ लोगों ने थाने में विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है।

विधायक ने यह आपत्तिजनक बयान शुक्रवार को तब दिया जब एरिया की प्रॉब्लम्स को लेकर चक्काजाम किया जा रहा था। इतना ही नहीं, भगत ने प्रदेश के आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप के बारे में भी आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उन्हें 'पागल' करार दिया। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र 48 साल हो चुकी है लेकिन मैंने आज तक उनकी तरह पागल मंत्री नहीं देखा है।"

Similar News