मोदी सरकार का बखान करने पहुंचे बिजली मंत्री के कार्यक्रम में 'बत्ती गुल'

Update: 2016-05-20 08:59 GMT
नई दिल्ली: देश का अंधकार दूर करने में जुटे बिजली मंत्री पीयूष गोयल के अपने ही कार्यक्रम में अंधेरा छा गया। पीयूष मोदी सरकार की उपलब्धि‍यों का बखान करने पहुंचे थे, लेकिन सोचिए उन पर क्या बीती होगी जब उन्हीं के कार्यक्रम के दौरान आधे घंटे में 3 बार पावर कट हो गया।

पीयूष गोयल के कार्यक्रम में तीन बार अंधेरा होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन, केंद्रीय मंत्री इस दौरान मुस्कुराते रहे। उन्होंने इसे सकारात्मक ढंग से ही लेते हुए कहा कि लगता है अभी और काम करना बाकी है। हालांकि इसे लेकर कहा जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही पावर कट होता रहा तो फिर ऐसे में देश और राजधानी के अन्य क्षेत्रों में क्या हालात होंगे।

Similar News