बीजेपी-बीएसपी की काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ने वाली

Update: 2016-05-20 08:36 GMT
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए साफ तौर पर अपनी भविष्यवाणी कर दी है. पार्टी का कहना है कि यूपी की जागरूक जनता अब यहां बीजेपी-बीएसपी की काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ने देगी. पार्टी ने कहा है कि बीजेपी को यह भ्रम हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी सरकार उत्तर प्रदेश में बनने वाली है.

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी के 73 लोकसभा सांसद निर्वाचित हैं, केंद्र में दर्जन भर मंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की समाजवादी सरकार के प्रति सौतेला व्यवहार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार केंद्र सरकार से किसानों की मदद के लिए राहत पैकेज की मांग की, लेकिन ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के मारे किसानों को केंद्र की मदद नहीं मिली. प्रदेश सरकार अपने सीमित साधनों से किसानों की मदद करती रही है.

चौधरी ने कहा कि बुंदेलखंड में लोग सूखा और पेयजल जलसंकट से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. प्रदेश सरकार उनको खाद्य सामग्री के पैकेट बांट रही है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्वयं दो बार वहां जाकर मदद की समीक्षा कर आए हैं. वहीं इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार ने पानी के खाली टैकरों वाली ट्रेन भेजकर लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है.

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को पता नहीं, कहां से यह भ्रम हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने वाली है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी तो यहां हुए पंचायत चुनावों या उपचुनावों में अपना कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन कर नहीं पाई है और तो और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी की हालत पतली हो रही है. खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं में अंसतोष है.

चौधरी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने दो साल में देश की जनता को घोर निराशा में पहुंचा दिया है.

Similar News