जब-जब चुनाव आता है तो वे या तो दंगा कराते हैं या फिर मंदिर मुद्दा उठाते हैं, बोले शिवपाल यादव

Update: 2016-05-12 16:09 GMT






शिवपाल यादव ने आज पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। शिवपाल आज जंगीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने यहां पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जंगीपुर विधानसभा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने जा रही है।

जंगीपुर विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर शिवपाल यादव ने सपा प्रत्याशी पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव की पत्नी किसमती देवी के सर्मथन में एक चुनावी सभा की। इस दौरान जंगीपुर उप चुनाव को अपने पार्टी की प्रतिष्ठा का सवाल बताते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि ये चुनाव मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा का सवाल है।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। चार साल के अंदर ही सपा की सरकार ने जो भी वादे किए थे, उससे अधिक वादों को पूरा करने का काम किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की वजह से आज वे प्रधानमंत्री हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश ने ही उनको 73 सांसद दिए हैं, लेकिन 9 हजार करोड़ का घाटा उत्तर प्रदेश को क्यों हुआ। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के लोग केवल बोलते हैं। काम नहीं करते। इसका जीता-जागता उदाहरण है गंगा सफाई अभियान।

उन्होंने कहा कि गंगा की कितनी सफाई हुई है, यह किसी से छुपा नहीं है। हमने तो कई घाटों और नदियों की सफाई शुरू करा दी है और अभी कार्य अन्य जगहों पर चल रहा है। बीजेपी के लोग गंगा की सफाई और गौ रक्षा की बात करते है लेकिन वे असफल हैं वहीं हमारी पार्टी गंगा सफाई अभियान और गौ रक्षा पर भी कार्य कर रही है।

वहीं जंगीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पंचायती राजमंत्री कैलाश यादव के कार्यों का मंच से वर्णन करते हुए उनके पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र यादव  फफक कर रो पड़े और कहा कि मेरे पिता के आकास्मिक निधन ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। विरेंद्र ने कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए मां किसमती देवी को चुनाव मैदान में लेकर आया हूं और लोगों के घर-घर जाकर अपनी दुख भरी पीड़ा को सुनाने पहुंच रहा हूं और लोगों से मेरी अपील है कि मेरी मां को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि पिता के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।


Similar News