सपा साफ़, बीएसपी हाफ और बीजेपी होगी टॉप'

Update: 2016-05-10 09:12 GMT






उत्तर प्रदेश में सपा साफ़, बीएसपी हाफ और बीजेपी टॉप होगी ऐसा कहना हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का। पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करने बरेली पहुंचे केशव प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा से मुक्त कराना हैं और बीजेपी प्रदेश में 265 से ज्यादा सीट जीतेगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा 31 मई के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर देगी साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रशांत किशोर का जवाब उनका कार्यकर्ता हैं।

साथ ही प्रदेश की मौजूदा सरकार पर कई तरह के सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जो वादे 2012 के विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से किए गये वो पूरे करने में सरकार विफल रही है। प्रदेश की सपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया।


Similar News