कमर में खुली रिवाल्वर लगाकर SPO कर रहे वाहन चेकिंग

Update: 2016-05-07 07:33 GMT






एसपीओ वाहनों को रुकवाता और खुद उनकी चेकिंग करता और जाने का आदेश देता। कानपुर शहर में देर रात ग्रांड चेकिंग अभियान चलाया गया था। बेकनगंज थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में सहयोग करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के एसपीओ डॉ. परवेज को बुला लिया।

एसपीओ महोदय रौब ज़माने के लिए अपनी कमर में खुला रिवाल्वर लगाकर पहुंचे और गाड़ियों को रोककर चेकिंग करते रहे। जब डॉ. परवेज अख्तर से इस बाबत पूछा गया तो वह रौब में बोले 'मैं एसपीओ हूं और सहयोग के लिए पुलिस ने बुलाया है'। जब एसपीओ महोदय से पूछा गया की खुला रिवाल्वर क्यों लगाए है तो उनका जवाब था कि इसका लाइसेंस है ।

इस बाबत जब डिप्टी एसपी विवेक त्रिपाठी से पूछा गया तो उनका कहना था कि एसपीओ को मदद के लिए बुलाया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान कोई भागने या पुलिस पर हमला करने का प्रयास करें तो यह उसको रोकते है। खुली रिवाल्वर लगाने के मामले पर जब सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि अगर ऐसा कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


Similar News