शिवपाल ने जनता की समस्याओं को त्वरित निष्तारण के आदेश दिए 

Update: 2016-05-06 13:13 GMT
 


लखनऊ : मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने, जनसुनवाई भवन, लखनऊ, में जनता से मुलाकात की और  कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिन परियोजनाओं को लागू किया गया है उससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है और अधिक से अधिक लोगो को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये गये हैं।

शिवपाल ने कहा कि जनता इस बात का अहसास कर रही है कि उनके हित और और लाभ का काम प्रदेश सरकार ही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रदेश के नौजवानों में नई ऊर्जा, नई चेतना, नई उमंग और नये उत्साह का संचार हुआ है।

लोक निर्माण मंत्री ने जनता की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होेंने समस्याओें को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को फोन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। श्री यादव ने कहा कि आम जनता को इधर-उधन भटकना न पड़े तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास किया जाये। 

श्री यादव ने जनता दर्शन मे आये हुए युवाओं से कहा कि वे कड़ी मेहनत करे। आज का समय बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। सरकारी नौकरी आसानी से नही मिलती है। फिर भी उ0प्र0 सरकार ने विशेष प्रयास करके रोजगार के नये अवसरो का सृजन किया है।

प्रदेश सरकार अधिक से अधिक विभागों मे नयी नियुक्तियां करने का प्रयास कर रही है जिसका लाभ युवा वर्ग को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने नव निर्माण की दिशा मे तेजी से कदम बढ़ाए है जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार मिल रहा है।

Similar News