राहुल पर योगी, 'गोरखपुर को नहीं बनने दूंगा पिकनिक स्पॉट'

Update: 2017-08-19 05:50 GMT
गोरखपुर
राहुल गांधी के गोरखपुर दौरे से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनपर हमला बोला है। गोरखपुर में 'स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी' कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बच्चों की मौत का तो जिक्र नहीं किया लेकिन कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज और लखनऊ में बैठा कोई पुत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश का दर्द नहीं जान सकता। योगी परोक्ष रूप से गोरखपुर बीआरडी अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सिजन की सप्लाई बाधित होने से बच्चों की मौत की घटना के बाद नेताओं के यहां पहुंचने की निंदा करते हुए दिखाई दिए। योगी ने कहा कि वह गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे। यूपी के सीएम ने कहा कि वह वर्षों से इस इलाके में इंसेफलाइटिस की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। 
योगी ने गोरखपुर के मंच से पूर्ववर्ती सरकारों को भी आड़े हाथ लिया। योगी ने कि कहा पिछले 12-15 वर्षों में यहां की सरकारों ने अपने स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार करके यूपी को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार ने यहां की बीमारी को महामारी बना दिया है। सीएम ने कहा, 'इंसेफेलाइटिस के इलाज से भी ज्यादा जरूरी है बचाव। इससे बचाव के लिए खुले में शौच मुक्त प्रदेश बनना जरूरी है। प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए आम जन के सहयोग की आवश्यकता है। जिस दिन हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा, उस दिन प्रदेश कालाजार, चिकनगुनिया और इंसेफेलाइटिस से मुक्त होगा।' 
कांग्रेस राहुल गांधी भी शनिवार को गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। राहुल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपीजी की टीम पहले ही आज गोरखपुर पहुंच गई है और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक और रूट रिहर्सल कर रही है। राहुल अपने बच्चों को खो चुके पीड़ित परिवारों से मिलने के अलावा बीआरडी अस्पताल भी जाएंगे।

Similar News