भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने संविधान के अनुच्छेद 370 को 'अलगाववादी भावना' पैदा करने वाला करार देते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों के लिए इसे और अनुच्छेद 35 ए को भी खत्म करने का समय आ गया है।
जम्मू—कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता प्रोफेसर वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन दोनों अनुच्छेदों से राज्य के लोगों का भला नहीं हुआ है बल्कि इससे बहुत अधिक नुकसान हुआ है राज्य की प्रगति और विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब जम्मू—कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 को अलविदा कहना चाहिए और भारत सरकार से अनुच्छेद 35 ए को भी खत्म करने की मांग करनी चाहिए। अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिलता है और अनुच्छेद 35 ए राज्य की विधायिका को स्थायी नागरिक को परिभाषित करने की शक्ति देता है।
गुप्ता ने कहा कि घाटी की मौजूदा स्थिति इस बात को दर्शाती है कि अनुच्छेद 370 से अलगाववादी मानसिकता पैदा हुई है और इससे अलगाववादी भावना को बल मिलता है।