इंसानियत की अनोखा मिसाल : सीओ ने बच्चे के शव को गोदी में उठाकर करवाया पोस्टमार्टम
चंदौली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई थी. गुस्साए लोगों को समझाने पहुंचे सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय खुद घटनास्थल की तस्वीर देख भावुक हो गए. उन्होंने ना सिर्फ उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद की, बल्कि खुद बच्चे को गोद मे उठाकर पोस्टमार्टम करवाया.
हादसे में चार लोग जख्मी
इस बच्चे का नाम करिया था, जो अब जिंदगी को अलविदा कह चुका है. उसकी उम्र अभी महज आठ साल थी. वह अपने अंधे नाना-नानी का सहारा था. बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से यह हादसा हुआ, जिसमें चार अन्य घायल भी हुए. इसमें दो बच्चे हैं.
मुगलसराय के चतुर्भुज इलाके में बिजली विभाग के लोग पेड़ कटवा रहे थे. अचानक पेड़ पोल पर जा गिरा, जिससे पोल सामने की दीवार पर गिर पड़ा. इससे दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे में वहां से गुजर रहे पांच लोग दब गए, जिनमें करिया की मौत हो गई.
आसपास के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने मुगलसराय चतुर्भुजपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. वे शव रख कर आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए.
सूचना मिलते ही सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय ने जब अंधे परिजनों को देखा तो खुद भावुक हो गए. उन्होंने परिजनों को समझाया और अपनी जेब से आर्थिक मदद की. यहां तक कि उन्होंने खुद शव को अपनी गोद मे उठाया और उसका पोस्टमार्टम कराने ले गए.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात विद्युत कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों के इलाज और मृतक बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.