आजम बोले- मैंने नहीं रखा था विधानसभा में विस्फोटक

Update: 2017-07-15 06:41 GMT
विवादित बयान देने को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने कानून व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा, कि विधानसभा में विस्फोटक मैंने नहीं रखा था. इसके बाद उनके बेटे और सपा एमएलए अब्दुल्ला ने भी कहा कि ये विस्फोटक न तो मैंने रखा और न ही मेरे पिता जी ने.
गौरतलब है, कि विधानसभा में विस्फोटक मिलने से विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को निशाने पर लिया. इसी कड़ी में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
बता दें, कि आजम खान अभी तक विधानसभा सत्र में शामिल भी नहीं हुए हैं. बीते 12 जुलाई को जब विधानसभा में विस्फोटक की बात सामने आई तो उस दौरान भी आजम वहां नहीं थे. ये बयान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र रामपुर में ही दिया है. हालांकि, उनके बेटे और स्वार टांडा से विधायक अब्दुल्ला सत्र में शामिल हो रहे हैं.

Similar News