सीएम योगी बयान बहुत सख्त देते हैं लेकिन अमल में वह सख्ती नहीं दिखती - सपा

Update: 2017-07-02 13:12 GMT
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार के तीन महीनों में ही हत्या, लूट, अपहरण और दुश्कर्म की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
तमाम घटनाओं के दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. महिलाएं और बच्चियां आतंकित और भयभीत हैं. स्वयं पुलिस कर्मियों का भी मनोबल गिरा हुआ है.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को कहा कि अभी पिछले दिनों ही राजधानी लखनऊ में टेम्पो सवार एक लड़की से दुष्कर्म के प्रयास की घटना हुई. कल शहर के ही एक महिला छात्रावास में एक महिला तेजाब फेंके जाने से झुलस गई.
इससे पूर्व दो बार उस पर तेजाब फेंका जा चुका है. सीएम उसको अस्पताल में देखने गए थे इस सबके बावजूद उस पीड़ित महिला की सुरक्षा नहीं हो सकी.
अपराधी पुलिस बल पर हमलावर हो रहे है। बिजनौर में बहजोर मलिक पुलिस इंस्पेक्टर की सरेआम गुंडों ने निर्मम हत्या कर दी. कई थानो पर सत्तारूढ दल के लोग हमले कर चुके हैं.
विडंबना है कि मुख्यमंत्री बयान तो बहुत सख्त देते हैं किन्तु अमल में कहीं भी वह सख्ती नहीं दिखाई देती है. समाज में तनाव है. सद्भाव से बीजेपी को परहेज है. लोग निराश हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि जैसे इस सरकार का इकबाल ही कायम नहीं हो सका है.

Similar News