जब सरकार की 'अपनों' ने ही कराई किरकिरी

Update: 2017-06-26 16:38 GMT
100 दिन की योगी सरकार को उनके अपनों ने ही काफी परेशान किया. इनमें एक महिला मंत्री के साथ ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम उभरे, जिनको लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई.
सहारनपुर से ही बात शुरू करें तो अंबेडकर शोभायात्रा बिना सरकारी अनुमति के निकालने को लेकर बीजेपी नेताओं और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला. मामले में बीजेपी के सांसद व विधायक पर एसएसपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप लगे.
उधर लखनऊ में योगी सरकार में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह एक बीयर बार का उद्घाटन करने को लेकर विवादों में घिर गईं. मामले में खुद सीएम योगी ने मंत्री से जवाब तलब किया.
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गोरखपुर से कई बार के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा एक महिला आईपीएस चारू निगम को फटकारने के वीडियो ने भी सरकार की खूब किरकिरी कराई. मामले की शिकायत सीएम योगी तक से हुई. बाद में किसी तरह मामला शांत कराया जा सका.
वहीं योगी सरकार में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सरकार की किरकिरी कराई. उन्होंने एक दिव्यांग कर्मचारी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
मई में मुजफ्फरनगर की खतौली से विधायक विक्रम सैनी ने खुद कबूला कि एक बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी छुड़ाने के लिए उन्होंने पुलिस को धमकी दी थी.
वहीं पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी विधायक साधना सिंह मुगलसराय के डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) को धमका रही हैं. विधायक साधना सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार की शाम स्टेशन व कालोनी का जायजा लेने पहुंची थीं.

Similar News