नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हो रही जांच हेतु गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेठी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट मे अपने अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी मे यह दिखाया गया है कि इस समय मैं अमेठी विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ, जो आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है, वह झूठा है। मुझे फंसाया गया है। मैं जांच मे सहयोग करने के पूरी तरह से तैयार हूँ,मेरी जब भी जरूरत होगी, मैं उपलब्ध हो जाऊंगा। इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाये। उनकी अर्जी पर कब सुनवाई होगी, अभी इसके सूचना नही मिली है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव