सब इंस्पेक्टर ने बसपा को वोट देने की अपील, हो सकता है सस्पेंड

Update: 2017-02-14 13:06 GMT

चित्रकूट, आज एक इंस्पेक्टर ने अपने वाट्स ग्रुप मे बसपा को वोट देने की अपील कर दी। उस ग्रुप मे कुछ दूसरे दलों के लोग भी थे, पहले तो उन्होने उसे समझने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसके इस वाट्स अप मेसेज को चित्रकूट डी एम के पास भेज कर शिकायत कर दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर संत शरण के मेसेज की जांच की जाएगी, उससे पूछताछ की जाएगी, इसके बाद विधिक आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News