हमारी बनाई सड़क पर जो सायकिल से 10 किलोमीटर से चल लेगा, वह सायकिल की बटन दबाएगा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हमने देश की सबसे अच्छी सड़क बनाई है। जो उस पर सायकिल से 10 किलोमीटर चल लेगा वह हमारे सायकिल की बटन दबा देगा। इसका मुझे विश्वास है। यदि मुझसे अच्छी सड़क बनाई हो, तो मुझे बताना। मेरे प्रत्याशी को जीता देना। यही आपसे अपील है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव