हमारी बनाई सड़क पर जो सायकिल से 10 किलोमीटर से चल लेगा, वह सायकिल की बटन दबाएगा

Update: 2017-02-14 07:21 GMT

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़र्रुखाबाद के कायमगंज की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हमने देश की सबसे अच्छी सड़क बनाई है। जो उस पर सायकिल से 10 किलोमीटर चल लेगा वह हमारे सायकिल की बटन दबा देगा। इसका मुझे विश्वास है। यदि मुझसे अच्छी सड़क बनाई हो, तो मुझे बताना। मेरे प्रत्याशी को जीता देना। यही आपसे अपील है।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News