अंबेडकर नगर, अलापुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी चन्द्रशेखर कनौजिया की हार्ट अटैक से मृत्यु हो जाने के कारण नियमानुसार वहाँ का चुनाव स्थगित हो गया था। चुनाव आयोग ने पूरे मसले पर विचार करने के बाद आलापुर विधानसभा के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार आज से वहाँ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 20 फरवरी तक चलेगी। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इस विधानसभा मे 9 मार्च हो वोट डाले जाएंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव