सपा – कांग्रेस गठबंधन का साझा घोषणा पत्र कल होगा जारी

Update: 2017-02-10 16:05 GMT

समाजवादी पार्टी  और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। लेकिन कल 10 बजे दोनों दल अपना 10 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी करेंगे। जिससे संयुक्त सरकार बनने की दशा मे किन घोषणाओं पर समूहिक रूप से काम करना है, पहले काम करना है। इसका निश्चय हो सके। इसके अलावा दोनों दलों का जो अलग-अलग घोषणा पत्र है, उन पर ये दल अलग से काम करेंगे । सूत्रों से पता अपुष्ट खबरों पर विश्वास करें तो अखिलेश और राहुल ने यह तय कर लिया है कि वे संयुक्त घोषणा पत्र मे घोषित सभी घोषणाओं को पहले ही वर्ष लागू कर देंगे।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News