वर्षों से लंबित पड़ी राजस्व संहिता को लागू कराने का काम मुझे ही करना पड़ा – शिवपाल सिंह यादव

Update: 2017-02-09 09:50 GMT

इटावा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिकृत प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दिवरासईतुरैया,चंदेठीरौरा और नगरिया यादवान आदि गावों मे घर –घर गए, लोगों को अपने पक्ष मे मतदान की अपील की। इसके साथ ही उन्होने हर गाँव के बाहर या किसी के दरवाजे के बाहर जहां अधिक जगह थी, वहाँ नुक्कड़ सभाएं की। अपनी हर नुक्कड़ सभा में मौजूद गाँव वालों से 19फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की।

किसानों की तकलीफ़ों का मुझे अच्छी तरह से भान रहता है। बेसिकली मैं भी एक किसान ही हूँ। और रात दिन आप लोगों के ही बीच मे मेरा उठना-बैठना है। इसी कारण मैं यह अच्छी तरह जानता हूँ कि अपने छोटे-मोटे कार्यो के लिए उसे लेखपालों, कानूनगो के घर या तहसील पर चक्कर काटने पड़ते हैं। मैंने उनको इस कष्ट या तकलीफ से निजात दिलाने के लिए वर्षों से लंबित पड़ी राजस्व संहिता लागू करवाया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News