गौरा में PWD की सड़क में मानक विहीन सामग्री प्रयोग करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Update: 2025-09-12 14:57 GMT


आशुतोष शुक्ल/बस्ती

कप्तानगंज बस्ती- नगर पंचायत कप्तानगंज के अंतर्गत गौरा पशु बाजार से सेंट मैरी स्कूल से होते हुए खड़ौवा गांव PWD सड़क का वर्तमान में मरम्मत निर्माण कार्य चल रहा है । PWD ठेकेदार व जे ई की मिली भगत से PWD सड़क निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । PWD की सड़क मरम्मत कार्य में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग होने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । PWD की सड़क मरम्मत कार्य के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । PWD की सड़क में मरम्मत कार्य में गड्ढे को पूर्ण रूप से गिट्टी से नहीं भरा जा रहा है । आधी अधूरी गिट्टी डालकर मिट्टी पर ही डामर गिरकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है । मरम्मत कार्य में गिट्टी व डामर का मानक के अनुरूप प्रयोग न करने से पीडब्ल्यूडी की सड़क टिकाऊ नही होगी अर्थात् बरसात के एक सीजन में ही मरम्मत कार्य में प्रयुक्त गिट्टिया उखड़ जाएंगी । ग्रामीणों ने बताया कि PWD सड़क में मानक विहीन सामग्री के प्रयोग को लेकर PWD विभाग के उच्च अधिकारियों से जल्द ही शिकायत की जायेगी और पुनः PWD की सड़क मरम्मत कार्य कराने की मांग की जाएगी।

प्रदेश सरकार प्रतिदिन भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिढोंरा पीटती है और प्रदेश सरकार के जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के बजाय भ्रष्टाचार युक्त प्रदेश बना रहे हैं । सोशल मीडिया पर दो दिनों से गौरा पशु पशु बाजार से सेंट मैरी स्कूल से होते हुए खड़ौवा गांव तक PWD की सड़क मरम्मत कार्य में मानक विहीन सामग्री प्रयोग करने को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन PWD के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं और PWD ठेकेदार व जे ई मलाई काटने में जुटे हुए हैं । अभी यह देखना है कि PWD की जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मरम्मत निर्माण कार्य के भुगतान को रोक पाते हैं या नहीं ? जिसको लेकर जिले में तरह - तरह की चर्चा चल रही है।

Similar News