राजा भईया ने उठाया सवाल, कहा-मायावती बिना किसी स्वार्थ के नहीं देतीं समर्थन
बसपा को कटघरे में खड़े करते हुये कहा कि एक बार पहले भी इस पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया है
अमेठी - अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया ने सपा-बसपा गठबंधन पर सवाल उठाया है। राजा भईया ने कहा कि कल पड़ने वाले चुनाव में मालूम पड़ जाएगा कि मायावती ने कितनी ईमानदारी से समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। उन्होंने बसपा को कटघरे में खड़े करते हुये कहा कि एक बार पहले भी इस पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया है।
मायावती पर कटाक्ष करते हुए उन्हाेंने कहा कि मायावती बिना किसी स्वार्थ के कभी किसी को कोई समर्थन नहीं देती हैं। बसपा और सपा के कार्यकर्ताओं का दिल आपस में मेल नहीं खा रहा है। आप बताते चलें कि राजा भईया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से निर्दलीय विद्यायक हैं। जाे एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने अमेठी के गौरीगंज पहुंचे थे।
गाैरतलब है कि गाेरखपुर आैर फूलपुर की लाेकसभा सीटाें पर हाे रहे उपचुनाव के लिए रविवार यानि कल वाेट डाले जाएंगे। ये चुनाव लाेकसभा चुनाव 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। जिसकाे देखते हुए सभी दलाें ने अपनी पूरी ताकत झाेंक दी है।