सोपोर में लश्कर के पांच मददगार गिरफ्तार, पूछताछ में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

Update: 2019-11-16 11:48 GMT

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने शनिवार को लश्कर के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां इन सभी से पूछताछ करने में जुटी हैं।

सुरक्षाबलों को सोपोर में लश्कर के पांच मददगारों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें पकड़ने का ऑपरेशन चलाया और पांचों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इनमें से दो ओवर ग्राउंड वर्कर हैं। यह आतंकियों के लिए गाइड का काम करते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि गिरफ्तार किये गए लश्कर समर्थकों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

इससे पहले आठ नवंबर को उत्तरी कश्मीर के सोपोर से ही लोगों को धमकाने और भयभीत करने के मामले में पुलिस ने चार ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किए थे। इनके पास से एक पिस्टल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। ये सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहे थे।

इनकी पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई थी। राफि याबाद में चटलूरा-गुंदमालराज मोड़ पर वाहनों की जांच के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

इनके खिलाफ डांगीवाचा थाने में मामला दर्ज किया गया जा चुका है। ज्ञात हो कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में स्थानीय लोगों को धमकी देने और भयभीत करने में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बरामद किए गए थे। 

Similar News