पुरी में 'फोनी' प्रभावित इलाकों का नौसेना ने किया एरियल सर्वे

Update: 2019-05-03 16:21 GMT


भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान 'फोनी' ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दे दी जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गये। इसके बाद यह तूफान पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ गया है। नौसेना ने पुरी में प्रभावित इलाकों का एक एरियल सर्वे किया जिसका वीडियो नीचे दिया जा रहा है- 



Similar News