ओडिशा में आज फानी मचा सकता है तांडव, 200 km रफ्तार, 11 लाख लोग हटाए गए

Update: 2019-05-03 02:49 GMT

फानी तूफान बेहद तेजी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. खतरनाक फानी तूफान किसी भी वक्त ओडिशा के तट से टकरा सकता है. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा तट से टकराने वाला है. प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है.समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं.



Similar News