बदमाशों के हौसले इस कदर बढे हुए है , एसडीएम को घर में घुसकर दी जान से मरने की धमकी

Update: 2016-09-02 22:59 GMT
फर्रुखाबाद :  यूपी में  बदमाशों के हौसले इस कदर बढे हुए है कि वो आम लोगों के साथ अधिकारीयों से भी नहीं डर रहे है ताजे मामले में फर्रुखाबाद जिला के एसडीएम से खनन माफियाओं ने गाली गलोच कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. बेखोफ खनन माफियाओ ने एसडीएम को यह धमकी उनके घर जाकर दी है. पुलिस मामले की जाँच कर आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
आखिर क्यों दी गयी एसडीएम को धमकी-
फर्रुखाबाद जिले के एसडीएम द्वारा खनन माफियाओ पर कार्यवाही करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. बताया जा रहा है की एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने बीते दिनों अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रेक्टर को पकड़कर सीज कर दिया था. एसडीएम के इसी कार्यवाई के चलते बेखोफ खनन माफियाओ ने उनके घर में घुसकर उन्हें धमकी दे डाली. पहले माफियाओं ने सुरेन्द्र से जमकर गाली गलोच की फिर उन्हें मारने तक की बात कही.

एसडीएम ने की कार्यवाई की मांग-
एसडीएम ने संपूर्ण घटना की जानकारी सम्बंधित अदिकरियो को दे दी है. एसडीएम की शिकायत के के बाद फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने खनन माफिया विक्कू यादव और उसके तीन साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की बात कही है.

Similar News