नेवी की स्कॉर्पियन पनडुब्बी से जुड़ा डाटा लीक, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का खुलासा

Update: 2016-08-24 10:53 GMT

भारतीय स्कॉर्पियन पनडुब्बी से जुड़े संवेदनशील डाटा के लीक होने की खबर है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 22,400 पन्नों की बेहद संवेदनशील जानकारी लीक हो गई है। जो दस्तावेज लीक हुए हैं उनमें 6 स्कॉर्पियन क्लास पनडुब्बी से संबंधित जानकारियां हैं। 

'द ऑस्ट्रेलियन' के मुताबिक, यह डाटा फ्रेंच कंपनी डीसीएनएस (DCNS) से लीक हुआ है। यह कंपनी ही भारत के लिए पनडुब्बी बनाने का काम कर रही है। भारत सरकार ने 2005 में इस कंपनी के साथ 3.5 बिलियन यूएस डॉलर का सौदा किया था। इसके तहत 6 पनडुब्बी भारत तो दी जानी है। इनमें से एक आईएनएस कावेरी 2016 के आखिर में नौसेना में शामिल होनी है। बाकी बची पनडुब्बियां 2020 तक भारत को मिलनी है। 

रक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

स्कॉर्पियन पनडुब्बी से जुड़े संवेदनशील डाटा लीक होने पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय नौसेना से कहा कि वह देखें कि क्या जानकारी लीक हुई है। 

रक्षा मंत्री ने एएनआई से कहा, 'यह (न्यूज रिपोर्ट) करीब रात 12 बजे से यह मेरी जानकारी में आई। यह हैकिंग का मामला है। नौसेना से प्रमुख से कहा गया है कि वह मामले की जांच कर बताए कि आखिर क्या लीक हुआ है।' 

रक्षा मंत्री ने कहा कि लीक हुई जानकारी हमसे संबंधित है या नहीं, यह अभी देखना होगा। उन्होंने कहा, 'पहला कदम यह है कि हम देखें कि क्या यह हमसे जुड़ा है, यह 100 फीसदी लीक नहीं है।'

Similar News