ओलंपिक पदक विजेताओं पर होने लगी पैसों की बारिश, गिफ्ट में सिंधु को मिलेगी BMW

Update: 2016-08-20 21:43 GMT

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ियों पीवी. सिंधु और साक्षी मलिक पर पैसों और तोहफों की बारिश होने लगी है। भारत का नाम ऊंचा करने के लिए अलग-अलग सरकारें दोनों खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर नकद राशि, सरकारी नौकरी और प्लॉट देने की घोषणा कर चुकी हैं। तो हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष वी. चामुंदेश्वरनाथ ने कहा है कि वह पीवी. सिंधु को बीएमडबल्यू कार भेंट करेंगे।

आंध्र प्रदेश सरकार ने सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु को 3 करोड़ रुपए, सरकारी नौकरी और प्लॉट देने की घोषणा की है। इसके अलावा आंध्र सरकार ने सिंधु को 1000 वर्गगज का प्लॉट और सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को 50 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। जबकि तेलंगाना सरकार ने सिंधु को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

चामुंदेश्वरनाथ ने कहा, 'मैंने घोषणा की है कि रियो ओलंपिक में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से जो भी पदक जीतकर लाएगा मैं उसे बीएमडब्लू भेंट के रूप में दूंगा। मुझे सिंधु को यह गिफ्ट देकर खुशी होगी।'

इन खिलाड़ियों को इनाम देने के मामले में दिल्ली सरकार भी पीछे नहीं है। दिल्ली सरकार ने ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को दो करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुबह हरियाणा के रोहतक में साक्षी के परिजनों से मिले और दोनों ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने साक्षी के पिता सुखबीर मलिक को भी पदोन्नति की पेशकश की जो दिल्ली परिवहन निगम में बस कंडक्टर हैं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'उप मुख्यमंत्री ने सिंधु को दो करोड़ रुपये और साक्षी को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।' अधिकारी ने साथ ही कहा कि सिसोदिया ने साथ ही कहा है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये भी दिए जाएंगे।

Similar News