भारत पहुंचे इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत

Update: 2018-01-14 08:31 GMT

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन की यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। उनके साथ 130 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरे पर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। 15 साल बाद कोई इस्राइली पीएम भारत यात्रा पर आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्राइल और भारत के बीच कई अहम समझौते होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी और उनके समकक्ष नेतनयाहू तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक करने के मौके पर यहां तीन मूर्ति मेमोरियल में एक औपचारिक समारोह में हिस्सा लेंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेता स्मारक पर पुष्पांजलि देंगे और आगंतुक पुस्तिका में दस्तखत करेंगे। तीन मूर्ति पर कांस्य की तीन मूर्तियां हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर लैंसर का प्रतिनिधित्व करती हैं, जो 15 इंपीरियल र्सिवस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे।ब्रिगेड ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 23 सितंबर 1918 में हाइफा शहर पर हमला किया था और उसे जीत लिया था। प्रथम विश्व युद्ध में शहर की आजादी के लिए 44 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण का बलिदान दिया था। आज तक, 61वीं कैवलरी ब्रिगेड 23 सितंबर को स्थापना दिवस या 'हाइफा दिवस' मनाती है।

Similar News