अदन की खाड़ी में इंडियन नेवी ने दिखाया दम, लुटेरों से बचाया मालवाहक जहाज

Update: 2017-10-06 12:38 GMT
अदन की खाड़ी में भारतीय मालवाहक जहाज एमवी जग अमर पर समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया लेकिन नेवी के कमांडोज ने उस हमले को नाकाम कर दिया है। शुक्रवार को 12.30 बजे समुद्री लुटेरों ने भारतीय जहाज पर अदन की खाड़ी में हमला कर दिया था।
समय रहते ही हमले की जानकारी भारतीय नेवी को मिली और नेवी के कमांडोज आईएनएस त्रिशूल में वहां पहुंचकर लुटेरों की कोशिश को नाकाम कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेवी ने एक एके-47 और 27 राउंड के साथ एक मैगजीन बरामद की है।
12 समुद्री लुटेरे एक छोटी नाव में सवार थे, उनके पास से एक लंगर और सीढ़ी भी बरामद की गई है। नेवी के कमांडोज ने एमवी जग अमर जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है। नौसैनिक सूत्रों ने बताया, 12 संदिग्ध जलदस्युओं को पकड़ने के लिए नौसेना विशेष बल का अभियान जारी है।

Similar News